जिले की पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत 6 एसजीआर भागसर के चक 12 एसटीबी (ए) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते करीब 6 बीघा में फैली पूरी फसल जलकर राख हो गई।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: एक ही रात में लुटेरों ने मचाया तांडव, अलग-अलग जगहों के 5 पेट्रोल पंपों पर की तोड़फोड़ और लूटपाट
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं और आग की तीव्रता के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाद में दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
पीड़ित किसान ने बताया कि यह फसल उसकी इस साल की पूरी मेहनत थी और आग लगने से उसे गहरा आर्थिक नुकसान हुआ है। उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि इस कठिन समय में कुछ राहत मिल सके। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।