गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पीलीबंगा के वार्ड नंबर 22, दुलमानी निवासी डॉ. मानव भादू का दुखद निधन हो गया। वे अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र थे। डॉ. मानव अपने पिता दलीप भादू के इकलौते पुत्र थे। उनका सपना था कि वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले वे घर आए थे और परिजनों से मिलकर वापस कॉलेज लौट गए थे। यह उनकी अंतिम मुलाकात साबित हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे पीलीबंगा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने युवा होनहार छात्र की असामयिक मृत्यु को एक अपूरणीय क्षति बताया।
पढ़ें: थार नगरी में छाए काले बादल, भीषण गर्मी से लोगों को मिली हल्की राहत; तापमान में आई गिरावट
जब डॉ. मानव का पार्थिव शरीर पीलीबंगा पहुंचा, तो क्षेत्र में गमगीन माहौल पसर गया। स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और सैकड़ों शोकाकुल नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दुलमानी गांव में आज अत्यंत भावनात्मक वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जिला एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। डॉ. मानव भादू की असमय मृत्यु ने उनके परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पूरे इलाके में इस दुखद घटना को लेकर शोक व्याप्त है। हादसे के कारणों की जांच अब भी जारी है।