Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Blood donation camp organized at Gurudwara Singh Sabha in Fatehabad, three women also donated blood
{"_id":"684d1d56f964b9d6d706c5c7","slug":"video-blood-donation-camp-organized-at-gurudwara-singh-sabha-in-fatehabad-three-women-also-donated-blood-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में गुरूद्वारा सिंह सभा में रक्तदान शिविर आयोजित, तीन महिलाओं ने भी किया रक्तदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में गुरूद्वारा सिंह सभा में रक्तदान शिविर आयोजित, तीन महिलाओं ने भी किया रक्तदान
फतेहाबाद के जगजीवनपुरा मोहल्ला स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा जोश दिखा। महिलाएं भी खुद को रक्तदान करने से नहीं रोक पाई। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव रामजीलाल, डिप्टी सुपरिडेंट सुरेंद्र कुमार, सुनील भाटिया व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। रेडक्रॉस के सचिव रामजीलाल ने कहा कि उपायुक्त मनदीप कौर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान ढाणी खुर्द निवासी उर्मिला, फतेहाबाद निवासी प्रियंका ने भी रक्तदान किया। पुलिस विभाग के पीआओ विनोद कुमार ने 37 वीं बार रक्तदान किया। शिक्षक कृष्ण कुक्कड़ ने 30 वीं बार रक्तदान किया। फतेहाबाद निवासी गुरदयाल आनंद और सुनीता आनंद ने भी विवाह वर्षगांठ को लेकर रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद तायल, एमएम कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुरचरण दास, गुरूद्वारा सिंह सभा से प्रधान अजीत सिंह, सचिव महेंद्र सिंह वधवा ने रक्तदानियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समाजसेवी विनोद तायल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा कोई दान नहीं है। एक व्यक्ति द्वरा किया गया रक्तदान जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। शिविर में रेडक्रॉस की तरफ से बेस्ट डोनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा रक्तदान को लेकर विशेष भूमिका निभाने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन खुशी एक उम्मीद संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंसल ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।