Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Jaipur News: Jawahar Singh Bedham Hits Back at Ashok Gehlot, Says He’s Misleading People with False Claims
{"_id":"693d6d5a451bfa277f0b56d9","slug":"bhajanlal-sharma-governments-development-unsettles-congress-crime-down-by-13-jawahar-singh-bedham-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3730657-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: अशोक गहलोत के बयानों पर जवाहर सिंह बेढम का तीखा वार, बोले- भ्रम फैलाकर जनता को कर रहे हैं गुमराह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: अशोक गहलोत के बयानों पर जवाहर सिंह बेढम का तीखा वार, बोले- भ्रम फैलाकर जनता को कर रहे हैं गुमराह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Sat, 13 Dec 2025 08:21 PM IST
Link Copied
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हुए विकास को देखकर कांग्रेस परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत गलत तथ्यों के आधार पर बयान देकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में जंगलराज की स्थिति थी। कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस करता था। उन्होंने कहा कि यदि अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों को गंभीरता से देखा होता, तो वे इस तरह के भ्रामक बयान नहीं देते।
जवाहर सिंह बेढम ने दावा किया कि वर्तमान सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में सभी प्रकार के अपराधों में लगभग 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सख्त प्रशासनिक नीति और प्रभावी कानून-व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और सुशासन रही है, जिसका असर जमीन पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
उन्होंने प्रदेश के आर्थिक विकास पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित हो रहे हैं। राइजिंग राजस्थान जैसे निवेश सम्मेलन के माध्यम से प्रदेश में करीब 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं, जो आने वाले वर्षों में रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा करेंगे।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं को प्राथमिकता देते हुए अब तक 92 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। इससे न केवल बेरोजगारी कम हुई है, बल्कि युवाओं का सरकार पर विश्वास भी मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन कर देश-विदेश में रह रहे राजस्थानियों को प्रदेश से जोड़ा गया है, जिससे निवेश और विकास को नई गति मिलेगी। अंत में उन्होंने अशोक गहलोत से सकारात्मक राजनीति करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाना किसी वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।