जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में हिरण शिकारियों द्वारा खेत सिंह की हत्या का मामला अब जोधपुर तक पहुंच गया है। रविवार को बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने खेत सिंह के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और खेत सिंह को शहीद का दर्जा प्रदान करने की मांग की।
बिश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले प्रदर्शन
पर्यावरण प्रेमियों ने बिश्नोई टाइगर फोर्स के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिमी राजस्थान में शिकारियों के बढ़ते हौसले गंभीर चिंता का विषय हैं। खेत सिंह अपने खेत में सो रहे थे, तभी शिकारियों ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इससे पहले उन्होंने इन शिकारियों को इलाके में शिकार करने से रोका था।
शिकार की घटनाओं से बिगड़ रहा संतुलन
वन्यजीव प्रेमियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की उपलब्धता के कारण हिरण शिकार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन घटनाओं से पर्यावरण और पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय शिकारी गिरोह अब टारगेटेड हत्याएं कर रहे हैं और कई मामलों में उन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर मिनी सचिवालय को फिर बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से आया मेल; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जांच और मुआवजे की मांग
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि खेत सिंह के परिवार को उचित आर्थिक सहायता दी जाए और उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए। साथ ही हत्या के बाद ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
ओरण और गोचर भूमि पर अतिक्रमण का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि ओरण और गोचर भूमि पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए। उनका कहना था कि यह मामला केवल एक व्यक्ति की हत्या का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की पर्यावरणीय और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: हनुमानगढ़-चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7.4 किलो MD ड्रग्स जब्त; दो कारों समेत 4 तस्कर गिरफ्तार