कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए।
डोटासरा ने गुजरात में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा कि वहां अप्रशिक्षित लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें सिखाया जा रहा है कि अपने चारों ओर रहने वालों से कैसे दूर रहना है। शाखाओं में उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है और भाजपा नेता 'उठक-बैठक' कर रहे हैं। यही सब तो वे कर सकते हैं।
पहलगाम हमले को लेकर डोटासरा ने कहा कि अगर सरकार पहले से सतर्क होती, तो यह हमला नहीं होता। यह सुरक्षा में चूक का मामला है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस समय पूरा देश सेना और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने की आत्महत्या, बंजारा समाज का थाने के बाहर प्रदर्शन
राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए डोटासरा ने कहा कि अब तो आलाकमान ने भी मान लिया है कि यह 'पर्ची सरकार' है। केवल दूसरों को हटाने के लिए यह सरकार थोपी गई है। पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है लेकिन व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की जा रही। समीक्षा के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है। भाजपा केवल प्रोपेगेंडा फैलाने में माहिर है। चाहे वह 2G, कॉमनवेल्थ घोटाले हों या नोटबंदी, किसी में भी जनता को कोई लाभ नहीं मिला। दो करोड़ रोजगार देने का वादा, पेट्रोल के बढ़ते दाम, इन सभी मुद्दों पर भाजपा विफल रही है।
जल जीवन मिशन घोटाले और बाप विधायक के घूस प्रकरण को लेकर डोटासरा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उसे जेल भेजा जाना चाहिए। बाप विधायक ट्रैप मामले में ट्रैप कराने वाला व्यक्ति भाजपा का बड़ा दानदाता है, मैं इस मामले को एक अलग दृष्टिकोण से देखता हूं।