{"_id":"6819ff864c8ef2afb80fa44e","slug":"video-raebareli-ralva-karasaga-ka-pasa-saka-para-naramanaethhana-nal-bna-rahagara-ka-le-masabta-2025-05-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raebareli: रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर निर्माणाधीन नाला बना राहगीरों के लिए मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर निर्माणाधीन नाला बना राहगीरों के लिए मुसीबत
कस्बे के रायबरेली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बन रहे नाले के कारण मंगलवार की सुबह जाम लग गया। सुबह 8 बजे से करीब डेढ़ घंटे तक भारी जाम लगा रहा। यह जाम करीब 9:30 बजे जाकर खत्म हुआ। जाम में कई वाहन फंसे रहे। रोडवेज बसों और स्कूली वाहनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऑफिस जाने वाले लोग देर से पहुंचे। रेलवे लाइन के बगल चिमनामऊ मोहल्ले में नाला चोक होने के कारण घरों में पानी भर रहा था। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर रेलवे क्रासिंग के निकट नाले को खोदकर नगर पंचायत के नाले पर मिलाया गया। नाला निर्माण के लिए सड़क को खोदना पड़ा।
नाले के आधे हिस्से को सीमेंट की मोटी स्लैब डालकर पाटा जा चुका है जबकि नाले का आधा हिस्सा अभी अधूरा है। इसी कारण रास्ता काफी संकरा हो गया है। वाहन चालकों को सिर्फ सड़क पर आठ फुट चौड़े हिस्से से गुजरना पड़ रहा है। इस रास्ते पर दो बड़े वाहन एक साथ नहीं निकल सकते। मंगलवार को इसी हिस्से में कई बड़े वाहन फंस गए। इससे पूरा ट्रैफिक धीमा हो गया। सैकड़ों लोग अपनी गाड़ियों में फंसे रहे। पहले से बने नाले में रखे गए सीमेंट के स्लैब धंसने लगे हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है।
आसपास के लोगों का कहना है कि नाले का निर्माण घटिया तरीके से हुआ है। न मानक का ध्यान रखा गया और न ही सुरक्षा का। नगरवासी अमित यादव का कहना है कि नाला निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराया जाए ताकि जाम की समस्या से निजात मिले। सोनू मौर्या ने कहा कि कुछ दिन पहले ही नाले में ढाले गए पुराने स्लैब की जांच की जानी चाहिए। रवी बाजपेई ने कहा कि हर रोज जाम का ऐसा ही हाल है। स्कूल टाइम पर बच्चे जाम में फंसते हैं। रेलवे कर्मचारी राजबहादुर का कहना है कि जाम के खुलते ही वाहन चालक तेजी से निकलने के चक्कर में अक्सर वाहनों को गेट में फंसा देते हैं। बूम तोड़ना अब आम हो गया है। बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।