मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर, खुशहाल और समृद्ध बना है, यहां हर व्यक्ति के पास तरक्की के भरपूर अवसर हैं। उनके नेतृत्व में आज भारत की न केवल दुनिया में साख बढ़ी है बल्कि विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। शर्मा शुक्रवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी और स्वाधीनता के लिए जीवन भर पीड़ाएं-यातनाएं झेलने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को नमन किया।
शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पवर्षा की गई। परेड में उत्तर प्रदेश पुलिस, हाड़ी रानी महिला बटालियन, जोधपुर पुलिस आयुक्तालय, केंद्रीय कारागार सहित विभिन्न पुलिस बलों, आरएसी, एनसीसी, स्काउट-गाइड, होमगार्ड एवं स्कूल की टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व आईपीएस हेमंत कलाल ने किया।
ये भी पढ़ें-
कौन हैं इकबाल सक्का? जिन्होंने देश को दिए अनोखे वायुयान, इतने छोटे कि इन्हे पकड़ना आसान नहीं
समारोह में मुख्यमंत्री ने एडीजी एटीएस एवं एसओजी श्री विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। साथ ही, सवाई माधोपुर कलक्टर श्री काना राम, बारां कलेक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर, राजीव जैन परियोजना निदेशक, स्टेट रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, डॉ. बलराम शर्मा सह आचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, रोहिताश जाट उप निदेशक, कृषि, लालचन्द कुमावत प्रोग्रामर, मुख्यमंत्री कार्यालय, डॉ. सुदीप कुमावत सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी, नेमीचन्द शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस मुख्यालय, अनिल कुमार कौशिक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, एसीबी, राम प्रकाश सहायक अनुभागाधिकारी, कार्मिक विभाग, दीपिका आसनानी सांख्यिकी निरीक्षक, मुख्यमंत्री कार्यालय को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
समारोह में राजस्थान के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं गुजरात से आए लोक कलाकारों ने कोरियोग्राफर श्री नरेश कुमार के निर्देशन में मनोहारी लोक प्रस्तुतियां और प्रदेश भर से आए स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति परक गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर आर्मी बैण्ड, सेंट्रल बैण्ड, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, मंडोर एवं गुरुकुल इंटरनेशनल सी.सै. स्कूल, चौपासनी के स्कूल बैंड की ओर से आकर्षक बैण्डवादन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में घुड़सवारी शो, कैमल टैटू शो, सशस्त्र बलों द्वारा हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया। भव्य समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।