केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर वासियों को ट्रैफिक दबाव से राहत देने के लिए एलिवेटेड रोड की सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि “जोधपुर शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह परियोजना अत्यंत आवश्यक थी। कुछ तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। दस्तावेज तैयार हो चुके हैं और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आगामी दो महीनों में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।”
गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस रोड को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद जोधपुर को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यह सड़क जोधपुर की 'लाइफलाइन' बनकर उभरेगी।
पढ़ें: न बिकेगी न तुलेगी, मछली रहेगी सिर्फ पानी में...16 जून से राजस्थान में बड़े एक्शन की तैयारी
11 साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
देश में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आजादी के बाद देश को जिन मूल्यों के लिए स्वतंत्रता मिली थी, वे 2014 से पहले की सरकारों के कारण कमजोर पड़ गए थे। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद ने लोकतंत्र की नींव को हिला दिया था। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिससे देशवासियों का लोकतंत्र में विश्वास फिर से मजबूत हुआ है। शेखावत ने दावा किया कि आज भारत को देखने का वैश्विक नजरिया बदला है। ऑपरेशन सिंधु जैसे अभियानों ने भारत की ताकत दुनिया के सामने रखी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
Next Article
Followed