एनईबी थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को भी मामले में निरुद्ध किया गया है। मामले में पूर्व सरपंच के बेटों को ई-रिक्शा में बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर मोबाइल लूट लिए गए थे।
एनईबी थाना प्रभारी दिनेशचंद मीणा ने बताया कि 5 जून को यूनुस नामक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार यूनुस अपने भाई के साथ उद्योग नगर फैक्ट्री से लौटकर अग्रसेन सर्किल से एक टेम्पो में सवार हुआ था, जिसमें पहले से चार युवक बैठे थे। टेम्पो उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर की बजाय दाउदपुर की ओर ले गया। सुनसान इलाके में पहुंचते ही टेम्पो में बैठे युवकों ने दोनों भाइयों को डराया-धमकाया और उनके मोबाइल लूट लिए।
ये भी पढ़ें: Jhunjhunu News: ACB ने 30 हजार की घूस लेते AAO और AEN को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पीछा करके दबोचा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने दाउदपुर निवासी विशाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विशाल ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने तीन नाबालिग साथियों के नाम बताए। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
चारों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। बाल अपचारियों के विरुद्ध मामला किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।