जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और जल संकट के बीच पाबूजी महाराज के अनुयायियों और टैंकर यूनियन की पहल ने पाबूजी गौशाला में रह रहे गौवंश को बड़ी राहत दी है। रविवार को 61 पानी के टैंकर पाबूजी धौरा गौशाला में पहुंचाए गए, जिससे वहां पानी की गंभीर समस्या काफी हद तक हल हो गई।
शिकरबेरा, सारण नगर, खोखरिया, बनाड़ रोड जैसे क्षेत्रों से जुड़े टैंकर यूनियन और जल मित्र सदस्यों ने यह सेवा कार्य किया। तपती गर्मी में इंसानों के साथ-साथ पशुधन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में पाबूजी भक्तों की यह पहल समाजसेवा की मिसाल बन गई है।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh: 20.42 ग्राम हेरोइन, 68,800 नकदी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पाबूजी गौशाला के सदस्य राजेंद्र छबरवाल ने बताया कि गर्मी के कारण पानी की भारी किल्लत हो गई थी, लेकिन पाबूजी महाराज के आशीर्वाद और टैंकर यूनियन के सहयोग से आज गौशाला को जीवनदायिनी राहत मिली है।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष धनाराम खिलेरी, बुधाराम छबरवाल, बक्साराम खिलेरी, पुजारी तेजाराम देवासी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे। टैंकर यूनियन के सदस्यों ने कहा कि वे आगे भी ऐसे सेवा कार्य करते रहेंगे और समाज को प्रेरणा देने का काम करेंगे। पाबूजी धौरा के नाम पर हुई यह पहल ना सिर्फ गौवंश के लिए संजीवनी बनी, बल्कि मानवीय करुणा और सामाजिक एकजुटता की भी मिसाल पेश की।