जोधपुर में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस ने आज ऐसा कदम उठाया, जिसे देखकर बदमाश दोबारा अपराध करने से पहले जरूर सोचेंगे। दरअसल शहर के स्टेडियम सिनेमा के पास कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना हुई थी। यह घटना शहर के बीचों-बीच हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन पुलिस की टीमों ने मेहनत करते हुए जोधपुर से पहले रोहित और फिर ब्यावर और अजमेर में छुपे तीनों बदमाशों मोहित, आकाश और दुष्यंत को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आज रिमांड का आखिरी दिन था, इसी कारण पुलिस ने उन्हें मौका-मुआयना करवाने के लिए घटनास्थल पर ले गई। थानाधिकारी सीताराम और पुलिस का जाप्ता थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित घटनास्थल के लिए पैदल ही निकला। बीच बाजार में आरोपियों को ले जाते देख हर कोई पुलिस की तरफ देख रहा था। पुलिस ने आरोपियों को मौके पर लेकर मुआयना करवाया और फिर उन्हें वापस थाने लेकर आए।
ये भी पढ़ें: Karauli News: बिजली चोरों पर चला विद्युत निगम का हंटर, 650 घरों से जम्फर हटाए, 3 लाख 20 हजार का चालान काटा
दरअसल शहर में एनसीआर गैंग और टांटिया गैंग में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों टांटिया गैंग ने एनसीआर गैंग को स्टेडियम सिनेमा के पास राजीनामा के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों में बात हो रही थी, इसी दौरान बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने पेचकस निकालकर हमले की कोशिश की। एनसीआर गैंग ने मौके से भागते हुए फायरिंग कर दिया और दूसरा पक्ष भागकर पुलिस की चौकी में जा पहुंचा। दोनों गैंगों के बीच आपसी लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है।