करौली जिला पुलिस ने एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले के 402 पुलिसकर्मियों की 97 टीमों ने 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने अभियान के तहत 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में जिले में दो दिवसीय एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के 402 पुलिस कर्मियों की 97 टीमों ने जिले भर में सर्च अभियान चलाकर 400 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियान के दौरान 31 गिरफ्तारी वारंटी, 31 स्थाई वारंटी, दो जघन्य मामलों में वांछित अपराधी, आठ सामान्य अपराधों में वांछित, आबकारी अधिनियम के तहत एक वांछित अपराधी, 24 अवैध शराब के तहत दर्ज नवीन मुकदमे में, 77 अपराधियों को विभिन्न मामलों तथा शांति भंग, चालानशुदा अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: 25 बीघा जमीन पर UIT ने JCB चलाई, मंत्री किरोड़ीलाल ने मुख्य सचिव को भेजी थी शिकायत, ये रहा मामला
अभियान के तहत हिंडौन सिटी कोतवाली थाना पुलिस की टीमों ने 29 अपराधियों को एवं सदर हिंडौन थाना पुलिस ने 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर हिंडौन थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लांगरा थाने पर दर्ज मामले में वांछित स्मैक तस्कर लाखन मीणा को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: चोरों के निशाने पर आए मंदिर, दाढ़ देवी के बाद मोटा महादेव मंदिर में चोरी, देखें वीडियो
इसी तरह अलग-अलग थानों ने अवैध शराब के विरुद्ध 25 मामले दर्ज कर 1946 अवैध देशी शराब के पब्बे और 120 बीयर की बोतलों को जब्त करते हुए 24 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच टन अवैध बजरी को जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
Next Article
Followed