शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर जिलेभर में मंदिरों, घरों और धार्मिक स्थलों पर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र कैला देवी मंदिर में भी मंगलवार से शारदीय नवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
मंदिर ट्रस्ट कार्यकारी अधिकारी किशन पाल सिंह ने बताया कि मेले के लिए कस्बे में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की गई है। वहीं कालीसिल घाट पर साफ-सफाई के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- किसानों को मिली नई पहचान, 2014 के बाद आय दोगुनी से अधिक हुई
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैला देवी डीएसपी मीना मीणा ने जानकारी दी कि इस बार पुलिस जाब्ता दो दिन पूर्व से ही तैनात कर दिया गया है। मेले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस उपाधीक्षक सहित करीब 200 पुलिसकर्मी और 20 एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा कई स्थानों पर स्थायी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंदिर में घट स्थापना के साथ सत चंडी पाठ, भैरव स्तोत्र और विशेष पूजन का आयोजन होगा। करीब डेढ़ दर्जन आचार्य और पंडित मिलकर देवी स्तोत्र का जाप करेंगे।