करौली में एनएच-23 करौली-गंगापुर मार्ग पर सदर थाने के सामने अनियंत्रित पिकअप और टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतका का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- Rajsthan: अलवर में सात बिस्वा जमीन के विवाद में भतीजों ने चाचा की बेरहमी से हत्या की, बहू को भी किया लहूलुहान
करौली कोतवाली थाना एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि एक टेंपो से मध्य प्रदेश निवासी परिवार कैला माता के दर्शन को जा रहा था। इस दौरान एनएच-23 करौली सदर थाने के सामने एक पिकअप ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए करौली जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक महिला को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतका सोमवती पत्नी कमल सिंह निवासी लीलर का पूरा कैलारस मध्य प्रदेश निवासी है। मृतका का शव करौली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतका के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बाकी चार घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- National Herald: जोगाराम पटेल बोले- कांग्रेस करती है सिर्फ एक परिवार की पूजा, 80-90% घोटालों में पार्टी का नाम