विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पंडे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत को अर्पित कर किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई। आज के शृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती में बाबा महाकाल को त्रिनेत्रधारी के स्वरूप में रुद्राक्ष की माला पहनाकर शृंगारित किया गया। शृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे।
ये भी पढ़ें-
देवी अहिल्या जयंती की तैयारी-प्रदेशभर में नाटक के माध्यम से सुनाई जा रही उनकी गाथा
बेटे के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची अनुपमा
टीवी शो 'अनुपमा' से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने बेटे रुद्रांश के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं। वहां उन्होंने नंदी हाल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिर नंदी हॉल में बाबा का ध्यान भी लगाया। आपने बाबा महाकाल के सामने चांदी द्वार से देहरी पर शीश नवाया। इस दौरान रुपाली गांगुली ने इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की दर्शन व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा की मैं बाबा महाकाल की सबसे बड़ी भक्त हूं और मौका मिलते ही यहां दर्शन करने चली आती हूं। आप यकीन नहीं करेंगे कि मैं बाबा महाकाल के दर्शन करने इतनी बार आ चुकी हूं कि अब यहां के सुरक्षा गार्ड पर मुझे पहचानने लगे हैं। आज मैं अपने बेटे रुद्रांश के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी, जहां मैं परिवार की सुख समृद्धि की कामना बाबा महाकाल से की है। आपने कहा कि 'मैं जब 2020 में पहली बार महाकाल के दर्शन के लिए आई थी, तभी मंदिर में 'अनुपमा' सीरियल के लिए मुझे फोन आया था। आपने यह भी बताया कि पहले की तरह अब मेरे पास समय नहीं रहता, लेकिन फिर भी जैसे ही कुछ देर के लिए भी मुझे फुरसत होती है, मैं सीधे बाबा महाकाल के दरबार उनके दर्शन के लिए पहुंच जाती हूं।'बता दें कि रुपाली गांगुली बचपन से एक्टिंग कर रही हैं। वह एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं और कई फिल्मों में भी काम किया। लेकिन रुपाली गांगुली को सही मायनों में स्टारडम 'अनुपमा' से मिला। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया और वह टीवी की नंबर वन एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं।