जिले के नादौती क्षेत्र स्थित गढ़मौरा थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर, एक खाली कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
गढ़मौरा थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि 12 मई 2025 की शाम को गढ़मौरा में स्थित शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन पर दो अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर ठेकेदार केदार सिंह गुर्जर पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर, उम्र 28 वर्ष, निवासी खुर्द, थाना नादौती ने गढ़मौरा थाने में मामला दर्ज करवाया था।
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी बीकानेर से 103 रेलवे स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन करने जाएंगे
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों पिन्टूराम मीना पुत्र कूलराम मीना, उम्र 24 वर्ष, निवासी रायसाना, थाना गढ़मौरा, तथा धर्मवीर उर्फ गोलू पुत्र रामसिंह गुर्जर, उम्र 20 वर्ष, निवासी सेवसार, थाना गढ़मौरा को पकड़ा है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने सेल्समैन पर फायरिंग की बात स्वीकार की है। उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें-
सीमा विवाद ने जयपुर के पर्यटन पर लगाया ब्रेक, होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके।