मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने जननी सुरक्षा योजना शुरू की थी। लेकिन जमीन पर महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। करीब 2,500 महिलाएं पिछले तीन साल से 12,000 रुपए की मदद मिलने का इंतजार कर रही हैं।
मध्यप्रदेश में इस योजना का भुगतान पिछले तीन साल से बंद पड़ा है। योजना में संबल कार्ड रखने वाली महिलाओं को 12,000 रुपए दिए जाते हैं। इसमें से 1,400 रुपए जननी सुरक्षा योजना से और 10,600 रुपए संबल योजना से मिलते हैं। लेकिन तकनीकी समस्या और पोर्टल अपडेट न होने के कारण पैसा नहीं मिल रहा है।
कटनी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि पहले 'अनमोल 1' पोर्टल से भुगतान होता था, लेकिन अब 'अनमोल 2 ऐप' आया है जिसमें डेटा लाने में दिक्कत आ रही है। इसी वजह से कई महिलाएं लंबी लाइन में खड़ी हैं लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिल रहे। मार्च 2025 से दोनों योजनाओं का भुगतान पूरी तरह बंद है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में मां के घर छोड़कर जाने के तनाव में 14 साल की किशोरी ने जान दी
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. आठ्या ने कहा कि वे समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही भुगतान शुरू कर देंगे। यह योजना केंद्र सरकार की है, जिसका मकसद अस्पताल में प्रसव बढ़ाना और मां-बच्चे की मौत कम करना है। लेकिन सिस्टम की खराबी की वजह से हजारों महिलाएं आर्थिक मदद से वंचित हैं। कई महिलाएं पैसे मिलने की उम्मीद में बैंक के चक्कर काट रही हैं। वे चाहती हैं कि सरकार जल्दी उनकी मदद करे।
Next Article
Followed