कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे-52 पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बीकानेर से भोपाल जा रही एक यात्री बस अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद मंडाना और रानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री सो रहे थे। बस के पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने खिड़कियों के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की। बाहर निकलने पर देखा गया कि चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था। आसपास से गुजर रहे राहगीरों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पढ़ें; श्रीगंगानगर में पुलिस-बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त; ड्रोन के जरिए लाई गई थी
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस बीकानेर से भोपाल की ओर जा रही थी और काफी देर से लेट चल रही थी। इसी कारण बस चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। अचानक बस को जोर का झटका लगा और वह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं रानपुर थाने के हेड कांस्टेबल कुलदीप चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया। बस चालक ने बताया कि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। चालक के अनुसार, रास्ते में अचानक सामने गाय आ जाने से उसे बचाने की कोशिश में बस का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। इससे पहले कि चालक बस को संभाल पाता, हादसा हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।