Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Moving Car Catches Fire, Driver Jumps to Safety; Third Similar Incident in Two Days
{"_id":"67f0eae503e777e61b0ef5e0","slug":"a-moving-car-passing-through-kishor-sagar-talab-road-caught-fire-the-driver-saved-his-life-by-jumping-out-kota-news-c-1-1-noi1391-2801419-2025-04-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News : चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, दो दिन में एक जैसे तीन हादसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News : चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, दो दिन में एक जैसे तीन हादसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sat, 05 Apr 2025 04:05 PM IST
जिले में लगातार वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को भी शहर के किशोर सागर तालाब रोड पर कोटड़ी से अदालत की तरफ आ रही कार में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। अधिवक्ता आकिब अहमद ने बताया वो वक्फ नगर से अदालत में काम के लिए जा रहे थे तभी किशोर सागर तालाब रोड़ पर कार में चिंगारी के साथ आग लगना शुरू हो गई और देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार चालक आकिब ने बताया कि उन्होंने समय रहते कार से जरूरी दस्तावेज और केस की फाइल निकाल ली थी, जिससे एक और नुकसान होने से बच गया।
वहीं दूसरी तरफ अनंतपुरा से स्टेशन जा रही सिटी बस में भी आग लग गई। बस के बोनट में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा, जिसके बाद बस चालक ने बोनट खोलकर देखा और तुरंत पानी डालना शुरू कर दिया। वहीं आग लगने की जानकारी तत्काल अग्निशमन दमकल को दी गई। शॉर्ट सर्किट होने के दौरान बस में सवारियां भी मौजूद थीं, जिनको चालक ने समय रहते बाहर निकाल लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक स्टेशन से नयागांव जा रही सिटी बस में भीषण आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। इस बस में भी 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया। बस में आग लगने का कारण चिंगारी के साथ शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आग को बुझाने के लिए 4 से अधिक दमकल मौके पर मौजूद थीं, वहीं आग को बुझाने में 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।