कोटा जिले में चलती बस में अचानक 7 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप दिखाई दिया, जिससे बस में सवार कॉलेज छात्रों में हड़कंप मच गया। बस चालक ने तुरंत बस को किनारे रोका और स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
घटना के दौरान बस कोटा शहर से रानपुर की ओर जा रही थी और सभी छात्रों को सुरक्षित दूसरी बस में शिफ्ट कर कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के 3100 फीट ऊंचे टूरिस्ट प्लेस पर 15 दिन में तीसरा हादसा, बच गई जान.....
स्नेक कैचर ने बताया कि तेज बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। खेतों और खाली जगहों में बने बिलों से सांप बाहर निकलकर ठंडी और सुरक्षित जगहों की ओर चले जाते हैं। जिले में सांपों के आने की कई शिकायतें मिली हैं, जिन पर मौके पर जाकर रेस्क्यू किया गया और उन्हें जंगल में छोड़ा गया।
वन विभाग और पर्यावरण प्रेमियों ने जनता से अपील की है कि अगर आसपास सांप दिखाई दे तो उसे नुकसान न पहुंचाएं और इसकी जानकारी तुरंत स्नेक कैचर को दें, ताकि सांप की जान बचाई जा सके।