राजस्थान के कोटा जिले में एक खाली पड़े खंडहर के अंदर महिला का शत-विक्षत शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे काॅलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए। मृतक महिला के शव से कुछ ही दूरी पर महिला का सिर और हाथ मिला है। जानकारी में सामने आया है कि एक श्वान महिला के एक हाथ को अपने मुंह में दबाकर भागता हुआ राहगीरों को दिखाई दिया था। जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम भी मौके पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की।
रेलवे काॅलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय वंदना बैरवा के रूप में हुई है। जिसका पीहर रंग तालाब इलाके में है और उसका ससुराल नयापुरा में बताया गया है। मृतक महिला के परिजनों से पुछताछ में सामने आया है कि महिला करीब 13 साल से अपने पति से अलग रह रही है और वो अपने परिजनों के साथ भी नहीं रहती थी। राहगीरों से सूचना मिली की श्वान एक हाथ को मुंह में दबाकर भागता हुआ नजर आया। जिसके बाद मौके पर डाॅग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। पूरे इलाके की छानबीन की तो महिला का शत-विक्षत शव रेलवे काॅलोनी इलाके में खाली खंडहर में मिला। महिला के शव को मोर्चेरी में रखवा दिया गया है।
पढ़ें: सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटा, हॉस्पिटल के मरीज शिफ्ट, ट्रैफिक डायवर्ट
वहीं मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने महिला के शव को देख पुलिस को जानकारी दी है, जिसमें सामने आया है कि महिला की मौत करीब 18 घंटे पहले हो चुकी है। महिला के शरीर से सिर और हाथ अलग जगह पर मिले है। जांच में सामने आया है कि महिला की मौत किसी बीमारी के चलते हुई है। एएसपी दिलीप सैनी का कहना है कि अगर महिला के सिर को किसी ने काटा होता तो ब्लड प्रेशर काफी तेज होता और खून के निशान आसपास की दिवारों और अन्य जगहों पर भी दिखता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला है। परिजनों से जानकारी मिलने पर ये भी सामने आया है कि महिला का टीबी की बीमारी का इलाज भी चल रहा था।