भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले कोटा में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दादाबाड़ी इलाके में अनोखा प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी की मानसिक परिपक्वता और देशप्रेम पर कटाक्ष किया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस पहुंचे। फिर राहुल गांधी के लिए पीले वस्त्र, हल्दी और चने उनकी मां सोनिया गांधी के नाम दिल्ली स्थित पते पर डाक के माध्यम से भेजे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राहुल गांधी को शादी कर लेनी चाहिए ताकि उन्हें सिंदूर का महत्व समझ आ सके और वह देशविरोधी बयानबाजी से दूर रहें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने किया बड़े आंदोलन का एलान, बोले- अब नहीं जागे, तो फिर कभी मत कहना कोई लड़ा नहीं
'शादी से आएगी मानसिक परिपक्वता'
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया, लेकिन राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांगकर सेना के शौर्य पर सवाल उठाया। उन्होंने तंज कसा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी ने कभी सिंदूर नहीं लगाया, इसलिए शायद राहुल गांधी को सिंदूर की अहमियत नहीं समझ आती। उन्होंने कहा कि शादी के बाद व्यक्ति में मानसिक परिपक्वता आती है, जिससे राहुल गांधी को राष्ट्रहित समझने की समझ विकसित हो सकेगी।
पीले वस्त्र और हल्दी का प्रतीकात्मक संदेश
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि गुरुवार को पीले वस्त्र पहनना और पीली चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इसी परंपरा के तहत राहुल गांधी के लिए पीला कुर्ता, हल्दी और चने भेजे गए हैं ताकि उनका विवाह जल्दी हो और वह सेना व देश के गौरव को समझ सकें। प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘राहुल गांधी मु...बाद’ के नारे भी लगाए गए।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: SI भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर जोधपुर में विरोध प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘सेना पर सवाल और तुर्किए पर चुप्पी’
प्रदर्शन में शामिल हुए रिटायर्ड सूबेदार मेजर एसके शाक्या ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ तो पार्टी भारतीय सेना पर सवाल उठा रही है, वहीं दूसरी ओर तुर्किए के मसले पर चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस का राष्ट्रप्रेम सिर्फ दिखावा है और सेना के विरोध में दिए गए बयान उनकी राजनीतिक मंशा को उजागर करते हैं।