हाड़ौती अंचल में लगातार हो रही जोरदार बारिश ने हालात को एक बार फिर गंभीर बना दिया है। मौसम विभाग ने कोटा समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है, वहीं कोटा-मुंबई रेलवे रूट पर दरा के पास लैंडस्लाइड होने से रेल यातायात बाधित हो गया। स्थिति यह रही कि कोटा होकर गुजरने वाली नौ ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा, जिनमें सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं।
ट्रैक पर पानी और पत्थर, यात्रियों को परेशानी
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोटा-नागदा रेलखंड पर भारी बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भर गया और लैंडस्लाइड की वजह से पत्थर आ गिरे। इसके चलते रेल यातायात रोकना पड़ा। प्रभावित ट्रेनों में गरीब रथ, मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और स्वर्ण मंदिर मेल सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें एक से तीन घंटे तक की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: बांध पर स्टंट दिखाना पड़ा भारी, युवक बहा; SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें कर रही तलाश
दरा नाले पर जाम, सड़क यातायात भी बाधित
रेल यातायात के साथ-साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। दरा नाले में पानी भरने से वाहनों की आवाजाही रुक गई और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Dausa News: भारी बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कों पर जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
बैराज से लगातार पानी की निकासी
इधर, कोटा बैराज से बुधवार को दो गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बैराज प्रशासन के अनुसार, जैसे-जैसे जवाहर सागर और राणा प्रताप सागर बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, वैसे ही कोटा बैराज से भी डिस्चार्ज जारी है। प्रशासन का कहना है कि यह निकासी लगातार जारी रहेगी, ताकि बांधों पर दबाव न बढ़े।