विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल बाबा महाकाल के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन कर नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। सभी ने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर आये और श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती में सम्मिलित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फ़लवाड़िया द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश के बैतूल से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से एस.डी.एम. एल.एन.गर्ग द्वारा खण्डेलवाल का स्वागत व सम्मान किया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट व अन्य भेट में प्राप्त
श्री महाकालेश्वर मंदिर में तुषार प्रदीप गुरु की प्रेरणा से विपुल गुप्ता व सुशान्त भल्ला द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 1 मुकुट, 1 छत्र, 1 नग मुण्डमाला, 1 नग त्रिपुंड, 2 नग नागकुण्डल 3 नग नेत्र , 1 नग रजत का ॐ व 1 नग रुद्राक्ष माला रजत में मढ़ी हुई (वजन 527.600) भेट किये गए। बाकी रजत सामग्री का कुल वजन 9682.00 ग्राम है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फ़लवड़िया द्वारा भेट सामग्री प्राप्तकर दानदाता सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।