{"_id":"68b7f655073d6b34990ba6bd","slug":"video-champawat-city-filled-with-devotion-due-to-the-grand-dola-yatra-of-mother-nanda-sunanda-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: मां नंदा-सुनंदा की भव्य डोला यात्रा से चंपावत नगर भक्तिमय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: मां नंदा-सुनंदा की भव्य डोला यात्रा से चंपावत नगर भक्तिमय
चंपावत जिले के प्राचीन बालेश्वर मंदिर से मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में भव्य डोला यात्रा निकली गई। मां नंदा सुनंदा तू दैण है जाए, ओ नंदा सुनंदा के भक्ति गीत में झूमते गाते श्रद्धालु डोले के आगे-पीछे मां का जयकारा लगाते हुए नजर आए। डोले के आगे चल रहे देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मंगलवार को पूजा अर्चना के बाद शाम चार बजे प्राचीन बालेश्वर मंदिर ने भव्य रथ यात्रा निकली गई। यात्रा तल्लीहाट, भैरवा, मादली, जीआईसी चौक, शांत बाजार, मोटर स्टेशन, ज्ञाली सेरान, नागनाथ मंदिर, मल्लीहाट होते हुए वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। इस दौरान देव डांगर गौरव वर्मा की अगुवाई में प्रकाश पटवा, गीता गिरी, रवि पटवा, कमल जीना, गीता तड़ागी, मोहिनी साह सहित अन्य देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को चंवर झूलाकर और अक्षत मारकर आशीर्वाद दिया। डोले के पीछे-पीछे मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों और देव डांगरों पर पुष्प और अक्षत वर्षा की। महोत्सव समिति अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि बुधवार को भंडारे के साथ मेले का समापन किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के पुरोहित पंडित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी, विनोद पाण्डे, महंत पवन गिरी, दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे, शंकर पांडेय, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, अधिवक्ता गौरव पांडे अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।