खैरथल-तिजारा: बैंक और एटीएम से रुपये निकालकर लौट रहे एक युवक से मारपीट कर नकदी लूटने की वारदात का तिजारा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की गई पूरी 70 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है। मामले में पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान जारी है।
एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी प्रशांत किरण के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन में और वृत्ताधिकारी तिजारा शिवराज सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी तिजारा जयप्रकाश ने किया।
7 जनवरी को हुई थी घटना
पुलिस के अनुसार, परिवादी हासिर पुत्र जहीर मेव निवासी रायपुर, थाना जैरोली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जनवरी 2026 को उसने पीएनबी बैंक तिजारा से 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद एसबीआई एटीएम जैन मंदिर से 20 हजार रुपये और निकालकर वह अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने अचानक उसके साथ मारपीट की और बैग में रखे 70 हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज लूटकर पैदल फरार हो गए।
विशेष टीम का गठन कर किया गया खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमें गठित की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। त्वरित अनुसंधान के बाद पुलिस ने इकरामुद्दीन उर्फ बंजी और राकिब को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरे आरोपी बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित निरुद्ध किया गया।
ये भी पढ़ें: विद्यालय को बनाया ढ़ाबा, बच्चों की छुट्टी कर रसोई में पकाया चिकन और स्पेशल टिक्कड़
पूछताछ में अपराध स्वीकार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर लूट की गई पूरी 70 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों में राकिब पुत्र वहीद मेव, निवासी सरहेटा तिजारा और इकरामुद्दीन उर्फ बंजी पुत्र मुफीद मेव, निवासी लाल मस्जिद के पास तिजारा शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।