पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता ने श्रीजी प्रभु के दर्शन किए। न्यायाधीश मेहता आज सुबह नाथद्वारा पहुंचे। कुछ समय न्यू कॉटेज में ठहरने के बाद वे मोती महल दरवाजे से होते हुए श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दर्शन के उपरांत वे श्री महाप्रभुजी की बैठक भी पहुंचे, जहां मंदिर परंपरा के अनुसार श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें उपरना ओढ़ाकर और रजाई भेंट कर श्रीजी प्रभु का प्रसाद प्रदान किया। इस दौरान मंदिर मंडल के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य और सचिव लीलाधर पुरोहित भी मौजूद रहे।
पढ़ें: दो तालाबों में बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण पर एनजीटी सख्त, अतिक्रमण हटाकर स्थिति में बहाल करने के आदेश
न्यायाधीश मेहता के मंदिर पहुंचने पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल, पुलिस वृत्त निरीक्षक कमलेन्द्र सिंह समेत न्यायिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। दर्शन के पश्चात न्यायाधीश मेहता पुनः न्यू कॉटेज लौटे, जहां से वे आगे के लिए प्रस्थान कर गए।