Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Salumbhar became the first state in completing 100% digitization work in the special intensive review program.
{"_id":"692b02833a002a7b560df58a","slug":"salumbhar-became-the-first-state-in-completing-100-digitization-work-in-the-special-intensive-review-program-salumber-news-c-1-1-noi1402-3682891-2025-11-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Salumber News: SIR में सलूंबर राज्य में आया पहले नंबर पर, बीएलओ ने किया कर्मठता से काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Salumber News: SIR में सलूंबर राज्य में आया पहले नंबर पर, बीएलओ ने किया कर्मठता से काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सलूंबर Published by: सलूंबर ब्यूरो Updated Mon, 01 Dec 2025 07:35 PM IST
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में राजस्थान में सलूंबर जिला पहले स्थान पर आया है। यहां एसआईआऱ से संबंधित काम सबसे पहले खत्म किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि सलूंबर जिले के जागरूक मतदाताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह उपलब्धि माइक्रो मैनेजमेंट से हासिल हुई है। इसके लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन एवं कॉल-सेंटर बनाए गए थे। मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, सरल गाइडलाइनों और नियमों को आम भाषा में परिपत्र से मतदाता को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए गए। विशेष ध्यान वृद्ध, दिव्यांग, प्रवासी मजदूर, अशिक्षित जैसे समुदायों पर दिया गया, ताकि ये मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। भारत निर्वाचन आयोग ने तकनीकी सुधारों के साथ ही मतदाता–हित को केंद्र में रखते हुए एक सहभागितापूर्ण और भरोसेमंद वातावरण तैयार किया है, जिससे जिले में प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित कर उपलब्धि हासिल की।
राष्ट्रीय दायित्व के प्रति सत्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता
जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण राज्य और केंद्र निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। बीएलओ ने जिस सत्यनिष्ठा और तत्परता का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है। कार्मिकों द्वारा स्थापित कार्य-संस्कृति अन्य समस्त कार्मिकों के लिए आदर्श उदाहरण है। मीना ने बीएलओ के साथ संवाद कर उनके अनुभवों को साझा किया, ताकि उनकी रणनीतियों का लाभ अन्य भी ले सकें सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यही 'ओनरशिप' की भावना अभियान को सफल बनाती है।
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रपत्रों में मतदाताओं के नाम, फोटो और अन्य विवरणों की प्रविष्टि पूर्ण सावधानी से की जाए। अभियान का मुख्य उद्देश्य 'त्रुटि-रहित' मतदाता सूची तैयार करना है, अतः डेटा एंट्री में किसी भी प्रकार की विसंगति स्वीकार्य नहीं होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।