सवाई माधोपुर शिवाड़ कस्बे में लेपर्ड खेत के तार में फंसा हुआ मिला था। उसकी तार में फंसे होने से मौत हो गई थी। मौत के बाद लेपर्ड का आलनपुर नर्सरी में पोस्टमार्टम किया गया। बाद में लेपर्ड का अंतिम संस्कार किया गया।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर चंदप्रकाश मीणा ने बताया कि यह एक फिमेल लेपर्ड थी। उसकी उम्र करीब ढाई साल थी। यह गर्भवती थी। उसका करीब 35 दिन का भ्रूण था। खेत के तार में फंसने से बच्चेदानी पर दबाव पड़ा। जिससे पहले बच्चे की मौत हुई और फिर मादा लेपर्ड की मौत हो गई। वेटरनरी ऑफिसर मीणा के अनुसार तार में फंसे होने फिमेल लेपर्ड को डिहाइड्रेशन भी हुआ था।
पढ़ें- थप्पड़बाज एसडीएम: पत्नी नहीं तो कौन थी कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? SDM ने पहले भी किए कांड
उल्लेखनीय है कि शिवाड़ कस्बे में लेपर्ड का शव खेत के तार में फंसा हुआ मिला था। सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम कमला विहार के पास खेत में पहुंची। लेपर्ड के शव को सवाई माधोपुर लाया गया।
पिछले दस दिन से लेपर्ड का मूवमेंट
पिछले दस दिनों से देवगिरी पर्वत पर लेपर्ड का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे गौ सेवा दल को पैंथर के तार में फंसे होने की सूचना मिली। गौ सेवकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड को तारों से बाहर निकाला। इससे पहले ही लेपर्ड की मौत हो चुकी थी। जिसका बाद में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।