सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हुई एक घटना ने साबित कर दिया कि रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान हर समय यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तत्पर रहते हैं। प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त कर रहे जवानों ने अपनी फुर्ती और सूझबूझ से एक यात्री की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। घटना के दौरान यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। जवानों की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
चलती ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा
आरपीएफ थाना प्रभारी मान सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन संख्या 22654 सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। एक यात्री B/3 कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिसलकर प्लेटफार्म पर गिर गया। मामला देखकर वहां गश्त कर रहे एएसआई पृथ्वीराज मीणा और आरक्षक मुकेश चौधरी तुरंत दौड़े और यात्री को खींचकर ट्रेन से दूर कर दिया। उनकी तत्परता से यात्री की जान बाल-बाल बच गई।
वॉकी-टॉकी से गार्ड को दी सूचना, ट्रेन रुकवाई
घटना के तुरंत बाद आरक्षक मुकेश चौधरी ने वॉकी-टॉकी के जरिए ड्यूटी पर तैनात गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रुकवाया गया। घायल यात्री को गार्ड के पास वाले कोच में सुरक्षित बैठाया गया। उसके सिर पर हल्की चोट आई थी और मामूली रक्तस्राव हुआ, लेकिन स्थिति सामान्य बताई गई। घबराहट और समयाभाव के कारण यात्री का नाम-पता ज्ञात नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराया डंपर, 50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जो आरपीएफ जवानों की सतर्कता और तत्परता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। यह उदाहरण ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान की सफलता और प्रभावशीलता को दिखाता है।
मानवता की मिसाल बने RPF जवान
आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि जवानों की यह कार्रवाई न केवल कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है, बल्कि यह मानवता और सेवा भाव का भी प्रतीक है। रेलवे प्रशासन ने दोनों जवानों की साहसिक कार्रवाई की सराहना की है और यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का जोखिम न लें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- खौफनाक: दादा को घसीटकर घर ले गया पोता, पहले आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर कुल्हाड़ी से कई वार कर काट डाला; तनाव