जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिनेगा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 27 वर्षीय युवक विनतोश मीणा पुत्र ब्रजमोहन मीणा निवासी बिनेगा की हत्या कर उसका शव खेत में दफनाने का मामला उजागर हुआ है। मृतक बीते छह दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने 20 अक्टूबर को पीलोदा थाना में दर्ज करवाई गई थी।
जानकारी के अनुसार विनतोश मीणा 18 अक्टूबर को घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन और प्रॉपर्टी विवाद की आशंका है। परिजनों ने बताया कि विनतोश प्रॉपर्टी का काम करता था और इसी दौरान उसका कुछ लोगों से आर्थिक विवाद चल रहा था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीलोदा थाना पुलिस ने 22 अक्टूबर को कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उन्होंने विनतोश की हत्या कर उसके शव को खेत में दफनाया था।
ये भी पढ़ें: Balotra News: विवाहिता ने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
पुलिस टीम ने आरोपियों के बताए स्थान पर 23 अक्टूबर की सुबह खुदाई कर शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर से नमक डाल दिया था, ताकि शव जल्दी सड़-गल जाए और किसी को शक न हो। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे राजकीय चिकित्सालय, गंगापुर सिटी लाकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव बिनेगा और अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई।
फिलहाल पीलोदा थाना पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। वहीं घटना स्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।