टीकमगढ़ से अलग होकर बने निवाड़ी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का हक मांगना एक दलित महिला को भारी पड़ गया। 74 वर्षीय शांति अहिरवार को उनके ग्राम के सरपंच के पति राजकुमार साहू ने सड़क पर लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनेथा की है। दिनांक 10 सितंबर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे शांति अहिरवार अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के हक के बारे में पूछने सरपंच के पति राजकुमार साहू से मिलने गई थीं।
महिला ने सिर्फ यह पूछा कि “मेरा प्रधानमंत्री आवास क्यों नहीं बनवा रहे?” इतना पूछते ही राजकुमार साहू भड़क गए। उन्होंने गालियां दीं, जातिसूचक शब्दों से अपमान किया, महिला को जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे मारकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद भानसिंह बुंदेला और प्रेमचंद साहू ने पूरी घटना देखी। राजकुमार साहू जाते-जाते धमकी भी दी कहा, “आज तो छोड़ दिया, लेकिन रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा।”
घटना के बाद शांति अहिरवार घर लौट आईं और अपने पति गोरेलाल व बेटे हरपाल को पूरी घटना बताई। गरीबी और मजदूरी के कारण वह तुरंत थाने नहीं पहुंच पाईं, लेकिन 11 सितंबर को पुलिस चौकी चोमों में आवेदन दिया। उसी दिन उन्होंने SDOP पृथ्वीपुर को भी लिखित शिकायत सौंपा। 16 सितंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया को भी लिखित शिकायत दी गई। स्थिति तब गंभीर हुई, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद SP डॉ. राय सिंह नरवरिया ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि “दलित महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों की यह घटना बेहद गंभीर है। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर आरोपी सरपंच पति राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया। मामले में SC/ST एक्ट और मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे 250 रुपये!, सीएम बोले- भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है भाईदूज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरी हुई है और आरोपी उस पर हाथ उठा रहा है। इस घटना पर भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी ने नाराज़गी जताई। दोनों संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि 26 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो निवाड़ी पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब स्थानीय स्तर पर राहत की भावना है।