सीकर जिले की खाटूनगरी श्याम रंग में रंगी नजर आ रही है। फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर खाटू में बाबा श्याम का भव्य नगर भ्रमण हुआ। बाबा श्याम की सवारी 125 किलो चांदी से बने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के रथ में निकाली जा रही है। लक्खी मेले के 11वें दिन देशभर से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।
रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है। दर्शन के लिए सभी 14 लाइनें पूरी तरह भर चुकी हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध हैं। भक्तों को गर्मी से राहत देने के लिए उन पर ठंडे पानी और इत्र की बौछार की जा रही है। आज और कल लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
भव्य रथ यात्रा का मार्ग
बीकानेर के नोखा में तैयार किए गए इस भव्य रथ को जीप पर सजाया गया है। बाबा श्याम की यह यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से शुरू होकर अस्पताल चौराहा और पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार के कबूतर चौक पर समाप्त होगी। रींगस रोड से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इस बार भी 14 लाइनें लगाई गई हैं, जिससे वे व्यवस्थित तरीके से बाबा की चौखट तक पहुंच सकें। रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाया गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से चल सकें। हालांकि, खाटू धाम पहुंचने के बाद भक्तों को 8 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। श्रद्धालुओं को मुख्य प्रवेश द्वार से चारण मैदान होते हुए बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़ना होगा। चारण मैदान में टीन शेड से कवर किए गए अस्थायी जिगजैग बनाए गए हैं, जहां से भक्त लखदातार मैदान पहुंचेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेला प्रभारी एवं एसडीएम मोनिका सामोर ने बताया कि इस बार दर्शन के लिए 9 ब्लॉक बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके। सरकारी प्रोटोकॉल वाले VIP को छोड़कर किसी के लिए VIP दर्शन की अनुमति नहीं होगी। हालांकि दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था को गई है।
पहली बार बाबा की मूर्ति से 50 मीटर पहले मेटल डिटेक्टर
इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया गया है। पहली बार मंदिर परिसर की 14 लाइनों में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। रींगस डायवर्जन से लाइन में लगने वाले भक्तों की जांच पहले से ही होती थी, लेकिन अब मंदिर में बाबा की मूर्ति से 50 मीटर पहले सभी लाइनों में भी मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
CCTV और ड्रोन से निगरानी
मेले की सुरक्षा के लिए 400 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो रींगस से खाटूश्यामजी के मार्ग और खाटू नगरी की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। 10 सेक्टर में करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि 4500 आरएसी जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं। बाबा श्याम के लक्खी मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है, जिससे भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।