जिले में आज सुबह हुए हादसे में रींगस और श्रीमाधोपुर के बीच चावल के कट्टों से भरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जानकारी के अनुसार सामने से आ रहे नंदी को बचाने के चक्कर में यह पूरा हादसा हो गया। इस हादसे की वजह से अब रेल यातायात भी बाधित हुआ है।
इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन क्षतिग्रस्त डिब्बों को देखने पर ऐसा लगता है मानो कोई बड़ा हादसा हुआ हो। यह मालगाड़ी रेवाड़ी से फुलेरा की तरफ जा रही थी इसी दौरान यह पूरा हादसा हो गया। सुबह जब ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तब एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में लोगों को तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर ने सिलेंडर से भरे ट्रक को मारी टक्कर; 200 सिलेंडर फटे, एक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे डिपार्टमेंट में भी हड़कंप मच गया। रेलवे के कई अधिकारी, जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे। अब मौके पर क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी इसमें 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का रूट भी बदला जा सकता है।
मंगलवार को भी बीकानेर के कोलायत और चानी स्टेशन के बीच हुए रेल हादसे में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिन्हें ट्रैक से हटाने में कई घंटों का समय लग गया था और रेल यातायात डायवर्ट किया गया था।