हिल स्टेशन माउंट आबू में आज सुबह 23 राजपूत आर्मी बटालियन के स्टेशन कमांडर कर्नल विशाल पारीक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के तहत बाइक रैली आयोजित की गई। यह रैली आर्मी स्टेशन से शुरू होकर अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर तक गई और फिर वापस स्टेशन लौटकर संपन्न हुई। इस रैली में वायुसेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी और जवान भी शामिल हुए।
कल मनाए जाने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह माउंट आबू में आर्मी स्टेशन 23 राजपूत बटालियन के तत्वाधान में बाइक रैली आयोजित की गई। रैली का नेतृत्व स्टेशन कमांडर कर्नल विशाल पारीक ने किया, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीति तिवारी ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हर घर तिरंगा अभियान के चलते तिरंगे की बंपर डिमांड, बालोतरा में रोजाना छप रहा सवा लाख मीटर कपड़ा
इस रैली में वायुसेना, सीआरपीएफ, आंतरिक सुरक्षा अकादमी के अधिकारी और कर्मी तथा आर्मी के 120 जेसीओ और जवान शामिल हुए। रैली में शामिल प्रमुख अधिकारियों में लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्रसिंह तोमर, मेजर अंकित पवार, मेजर बीडी पाटील, कैप्टन आईडी ए चहल, मेजर हरिसिंह और सूबेदार मेजर पीएस सतपाल शामिल रहे।
बाइक रैली आर्मी स्टेशन से शुरू होकर ग्लोबल हॉस्पिटल, संत सरोवर, देलवाड़ा, ओरिया ग्राम, पीस पार्क होते हुए अरावली की उच्चतम चोटी गुरुशिखर पहुंची। वहां से रैली वापस स्टेशन लौटकर समाप्त हुई। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड के दोनों ओर खड़े लोगों ने हाथ हिलाकर रैली में शामिल जवानों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।