7th Dadi Prakashmani Abu International Half Marathon Sirohi : सिरोही में 7 वीं दादी प्रकाशमणि आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन में देश-विदेश से पहुंचे 3500 धावक रविवार हो हिस्सा लेंगे। सभी प्रतिभागी सुबह 6 बजे से विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। मैराथन की शुुरुआत सुबह मनमोहिनीवन परिसर के दो नंबर गेट से की जाएगी। 21.9 किमी की इस मैराथन का समापन ओम शांति भवन माउंटआबू में होगा। दौड़ पूरी होने के बाद ओम शांति भवन में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां विजेताओं को पुरस्कार राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
वार्म अप के बाद होगी शुरुआत
सुबह 5.30 बजे तक सभी रनर्स प्रस्थान स्थल पर उपस्थित होंगे। इसके बाद अतिथियों के संबोधन और वार्मअप के बाद शुुरुआत होगी। मैराथन को सफल बनाने के लिए शनिवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मैराथन को लेकर रविवार सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक दो घंटे तक आबूरोड से माउंट आबू तक यातायात बंद रहेगा। बता दें कि मैराथन का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
दो श्रेणियों में होगी मैराथन
कोऑर्डिनेटर बीके सचिन भाई ने बताया कि मैराथन के लिए दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। पहली ओपन श्रेणी में 18 से 45 वर्ष के युवा महिला-पुरुष को रखा गया है। वहीं दूसरी वेटरन श्रेणी में 45 वर्ष से ऊपर के पुरुष व महिलाओं को रखा गया है। प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को पुरस्कार के रूप में 71 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 61 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेता को 51 हजार रुपये की राशि चेक द्वारा पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले और सभी धावकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Patwari Exam: क्या मेहंदी लगाकर पटवारी परीक्षा दे सकती हैं लड़कियां? आयोग अध्यक्ष ने दी जरूरी सलाह
सामाजिक संगठनों का रहेगा सहयोग
इस हॉफ मैराथन में आबूरोड- माउंट आबू के सभी सामाजिक संगठनों का विशेष रूप से सहयोग है। साथ ही जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा मैराथन को सफल बनाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan : धोखाधड़ी का अजीब मामला आया सामने, जानें क्या है फर्जी मौत की पूरी कहानी? छानबीन में खुली पोल