Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi accident: 4 people including 2 women killed, 8 others injured in truck-auto collision
{"_id":"67acab620c9da1eb5e093c90","slug":"4-people-including-2-women-killed-8-others-injured-in-truck-auto-collision-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2620582-2025-02-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सिरोही में बड़ा हादसा, ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सिरोही में बड़ा हादसा, ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Wed, 12 Feb 2025 08:49 PM IST
सिरोही-पालनपुर फोरलेन पर कोदरला गांव के पास बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ऑटो की टक्कर से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरूपगंज पुलिस थाना के पुलिसकर्मी और एलएनटी दुर्घटना राहत दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में रखी भारी लोहे की मशीन ट्रक के केबिन को तोड़ते हुए ऑटो पर गिर गई। इस भयावह दुर्घटना में ऑटो सवार भूला, सिरोही निवासी रमिला (पत्नी भावाराम), पंचदेवल निवासी भंवरी (पत्नी रमेश), ट्रक चालक डीग निवासी शाबिर (पुत्र मकसूद मोहम्मद) और बसंतगढ़ निवासी हीरा (पुत्र रत्न गरासिया) की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों और मृतकों के क्षतिग्रस्त ऑटो व मशीन के नीचे फंसे होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और वहां से गुजर रहे वाहन चालक रुके और घायलों को निकालने का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत सरूपगंज पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।
बचाव एवं राहत कार्य
पुलिस और राहत दल ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो महिलाओं सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
यातायात प्रभावित
घटना के चलते मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू किया। सरूपगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का मुख्य कारण हो सकते हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।