Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi: unprecedented crowd of folk culture gathered Siyawa Gangaur fair Abu Road-Ambaji road remained blocked
{"_id":"6802706abcc99d35170bb5ba","slug":"a-wonderful-glimpse-of-folk-culture-was-seen-at-gangaur-fair-of-siawa-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2849581-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: सियावा गणगौर मेले में उमड़ी लोक संस्कृति की बेमिसाल भीड़, 12 घंटे बाधित रहा आबूरोड-अंबाजी मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: सियावा गणगौर मेले में उमड़ी लोक संस्कृति की बेमिसाल भीड़, 12 घंटे बाधित रहा आबूरोड-अंबाजी मार्ग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Fri, 18 Apr 2025 10:54 PM IST
राजस्थान के सिरोही जिले में शुक्रवार को सियावा के प्रसिद्ध गणगौर मेले में लोक संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले ने हजारों की संख्या में जनसमूह को अपनी ओर आकर्षित किया। सियावा पुल के नीचे बहती नदी और मुख्य सड़क के किनारे पसरे इस विशाल मेले में जहां पारंपरिक लोकगीत और नृत्य का समागम दिखा। वहीं, गणगौर की सवारी ने भी आकर्षण का केंद्र बनकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आबूरोड-अंबाजी मार्ग 12 घंटे रहा बंद
मेले के दौरान सवेरे आठ बजे से रात आठ बजे तक आबूरोड-अंबाजी मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए बंद रहा। इस अवधि में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके अनुसार सभी वाहनों को पालनपुर मार्ग से डायवर्ट किया गया। मेला स्थल पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र से पहले ही वाहनों को रोका गया और वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई।
गुजरात से लेकर उदयपुर तक से उमड़े श्रद्धालु
गणगौर मेले में सिरोही जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों के अलावा गुजरात, गोगुंदा और उदयपुर से भी बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। परंपरागत वेशभूषा में सजे-धजे युवक-युवतियों के समूह जब ढोल, मांदल और थाली की थाप पर नाचते-गाते दिखे, तो हर आंख इस लोक उल्लास की छटा में खो गई। रंग-बिरंगे वस्त्र, पारंपरिक गहने और लोक धुनों की गूंज ने मेले को जीवंत बना दिया।
झूलों, दुकानों और टैटू ने खींचा युवाओं का ध्यान
मेले में आए युवाओं का आकर्षण झूले, मेला स्टॉल और टैटू बनाने वालों की ओर रहा। युवतियां जहां पारंपरिक आभूषणों और वस्त्रों की खरीददारी में व्यस्त दिखीं, वहीं युवक अपने हाथों पर लोक प्रतीकों वाले टैटू बनवाते नजर आए। बच्चों के लिए भी यह मेला किसी उत्सव से कम नहीं था।
भीषण गर्मी में पेयजल सेवा बनी राहत का स्रोत
गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के बीच मेलार्थियों की सुविधा के लिए आदिवासी विकास सेवा समिति की ओर से विशेष कैंपरों के माध्यम से पेयजल सेवा उपलब्ध कराई गई। जगह-जगह पर लगे पानी के टैंकरों और प्याऊ ने गर्मी में राहत पहुंचाई।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से रहा शांति का माहौल
मेले में प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ट्रैफिक कंट्रोल और आपातकालीन सेवाओं की मौजूदगी ने यह सुनिश्चित किया कि मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।