Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Governor Thaawarchand Gehlot arrived at Brahmakumaris Global Summit
{"_id":"670262eb33daa34dc20ac5e4","slug":"karnataka-governor-thawarchand-gehlot-said-on-the-third-day-of-the-global-summit-connecting-with-spirituality-helps-in-solving-problems-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2185598-2024-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक शिखर सम्मेलन, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद ने बताया अध्यात्म का महत्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: ब्रह्माकुमारीज़ वैश्विक शिखर सम्मेलन, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद ने बताया अध्यात्म का महत्व
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 06 Oct 2024 04:12 PM IST
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी ने संबोधित किया। इस दौरान अध्यात्म का महत्व समझाते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का कहना था कि हमारे यहां प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए जल, वृक्षों और प्रकृति पूजन का प्रावधान है। हमारी प्राचीन परंपरा आज भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रासंगिक है। हम हमेशा से ही जल, थल, वायु के संरक्षण का काम करते रहे हैं। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है। हम संकल्प से सिद्धि तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। ब्रह्माकुमारी संस्था अध्यात्म के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। हम अध्यात्म से जुड़ते हैं तो सारी समस्या हमारे ध्यान में आती है और हम समाधान की तरफ बढ़ते हैं। हम भी सुधरते हैं और दूसरों को भी सुधारने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने आमजन से आध्यात्म से जुड़ने का भी आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में साफ-सुथरे वातावरण के साथ मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन बनाए रखते हैं। मानसिक समस्याओं का समाधान आध्यात्मिकता में ही निहित है। सामाजिक समता और समरसता बनाने की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान सेवा के माध्यम से कार्यशालाओं का आयोजन कर अध्यात्म से लोगों को समर्थ बनाने का कार्य कर रही है। चरित्र भी पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है। ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महान कार्य किया जा रहा है। यहां आकर हमें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। मेरा ब्रह्माकुमारीज़ में तीसरा दौरा है। आप सब यहां से प्रेरणा लेकर जाएंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
प्रकृति के प्रति अनदेखी से आ रहे हैं दुष्परिणाम सामने
केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की अद्वितीय रचना है। प्रकृति के पांच तत्वों पर जीवन निर्भर करता है। हमारी सनातन परंपरा में प्रकृति पूजन की भी परंपरा रही है। हमारी ये प्रवृत्ति समाप्त हो रही है, जिसका दुष्परिणाम हम देख रहे हैं। जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। देश के सीमाएं हम मनुष्यों ने बनाई हैं। क्लाइमेट चेंज से बचने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। हमारी सरकार भी लगातार क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव से बचने का प्रयास कर रही है। एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान से हम क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं। हम आध्यात्मिकता के मूल सिद्धांतों को अपनाकर जलवायु परिवर्तन की समस्या को सुलझा सकेंगे। जहां तक ब्रह्माकुमारी का संदर्भ है, इसकी स्थापना स्वयं ज्योतिर्बिंदु परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा के द्वारा की है।
घर-घर में मेडिटेशन सेंटर खोलने की जरूरत
भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी सुधीर कुमार बरनवाल ने कहा कि हम भौतिक संसाधन, सुविधाएं बढ़ाने का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन कोई माइंड, मन को स्वस्थ रखने के बारे में ध्यान नहीं रखता है। आज घर-घर में मेडिटेशन सेंटर खोलने की जरूरत है। मैं खुद पिछले 15 साल से राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में मेडिटेशन के अनेक फायदे महसूस किए हैं।
इन्होंने भी किया संबोधित
ब्रह्माकुमारीज़ की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी, महासचिव राजयोगी ब्रह्माकुमार बृजमोहन भाई, डेनमार्क की निदेशिका सोंजा ओहल्सन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन बीके श्रीनिधि भाई ने किया। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से उड़ीसा के प्रतिदिन टीवी और समाचार पत्र मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर कुमार पंडा को राष्ट्र चेतना पुरस्कार से राज्यपाल गहलोत द्वारा सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।