आबूरोड रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान ने बताया कि रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में ऋषिकेश-साबरमती (योगा एक्सप्रेस) ट्रेन में गुजरात ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में वे यह अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
थानाधिकारी चौहान के अनुसार सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशन फालना आबूरोड़ के बीच ऋषिकेश-साबरमती (योगा एक्सप्रेस) ट्रेन के ट्रेन के एस-3 कोच से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 25 बोतलें पाई गईं। आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब जब्त कर संजोग नगर, भीड गेट, मजिस्द के सामनें, भुज, पीएस बी डिविजन भुज, जिला भुज, गुजरात निवासी साहिल बाफना पुत्र जाकब तथा चार रास्ता, साबू गली, खमासा, पीएस कारंज, जिला अहमदाबाद, गुजरात निवासी सफान मन्सुरी पुत्र उस्मान गनीभाई को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब पीठू बैग में छिपाई गई थी। इसी प्रकार ट्रेन के एस-4 कोच में ट्रॉली बैग में शराब की 18 बोतलें पाई गईं।
ये भी पढ़ें-
आरक्षक ने सीपीआर देकर युवक की बचाई जान, कुछ ही देर में मौत के मुंह से लौट आया शख्स
यह शराब गुड़गांव से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में कपुरासी, कोरीयानी पीएस नारायण सरोवर जिला कच्छ गुजरात निवासी अशोक भाई पुत्र महेशभाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शुक्रवार को रेलवे कोर्ट जोधपुर में प्रस्तुत किया जाएगा।