श्रीगंगानगर जिले के गांव डुंगरसिंहपूरा में आयोजित 152वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला। शेखावत ने कहा कि जब डोटासरा सरकार में थे, तब वे अफसरों पर दबाव डालकर सही और गलत दोनों तरह के काम करवाते थे, लेकिन अब वे सत्ता में नहीं हैं, इसलिए अफसर उनकी बातों को अनसुना कर देते हैं। इसी वजह से डोटासरा को अब प्रदेश में ‘अफसरशाही’ दिख रही है।
कार्यक्रम के दौरान गांव के 152वें स्थापना दिवस पर विशेष डाक टिकट जारी किया गया और समारिका का भी विमोचन किया गया। इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए शेखावत ने कहा कि किसी गांव की स्थापना दिवस पर डाक टिकट जारी होना एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि भारत को समझना है तो गांवों की वास्तविकता को समझना होगा, क्योंकि असली भारत गांवों में बसता है।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में जूडो का उत्सव, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हरियाणा और यूपी ने जीते स्वर्ण
स्थापना दिवस समारोह में गांव की प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, भाजपा नेता विजेंद्र पुनिया, भाजपा नेता सुरेंद्र पाल टीटी, पूर्व सांसद निहालचंद, प्रियंका बैलान और बलबीर लूथरा सहित कई जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता उपस्थित रहे।