राजस्थान के टोंक के एमसीएच अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ और अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए आई छात्रा उमेमा के बीच हिजाब पहनने की बात हो लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लेडी डॉक्टर स्टूडेंट को हिजाब पहनकर अस्पताल में नहीं आने की बात कह रही है, जबकि स्टूडेंट हिजाब उतारने से मना कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले का विरोध किया है। वहीं, डॉक्टर्स ने भी अपना पक्ष रखा है।
लेडी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग
इस विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद टोंक के मुस्लिम समाज और कांग्रेस से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने भी वीडियो में लेडी डॉक्टर द्वारा की जा रही बातचीत और स्टूडेंट से ज़बरदस्ती उसका हिजाब उतरवाने की बात को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता और मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने रविवार को अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया से मुलाक़ात करते हुए मामले में लेडी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
ये भी देखें- Rajasthan News: अलवर में पानी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
पुलिस की साइबर सेल टीम की पैनी नजर
इस दौरान शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव भी मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहे। मामले मे मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने लेडी डॉक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, मामले में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर विनोद परवेरिया ने उच्च अधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराने के साथ ही विभागीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। मामले में कोतवाल भंवर लाल वैष्णव का कहना है की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसकी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा है की पुलिस की साइबर सेल ऐसे तमाम मामलों पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है किसी भी तरह की विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी उन्होंने चेतावनी दी है।
ये भी देखें- Civic Amenities: दुर्गापुरा से मानसरोवर जाने के लिए अब नहीं लगाना होगा 5 किमी का चक्कर, पुलिया का काम पूरा