{"_id":"68a095a62747a2647c0b12a6","slug":"a-girl-jumped-from-gwalior-fort-was-rescued-and-saved-safely-admitted-to-hospital-in-critical-condition-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3290902-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: किले से युवती ने लगाई छलांग, रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: किले से युवती ने लगाई छलांग, रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Sat, 16 Aug 2025 11:01 PM IST
ग्वालियर किले के लाइट एंड साउंड पॉइंट से एक लड़की ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तो शोर मचाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी। किले स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर की तत्परता के चलते लड़की को किला तलहटी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया। आत्महत्या के प्रयास के पीछे का क्या कारण है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
दरअसल ग्वालियर किले पर शनिवार को काफी संख्या में पर्यटक सुहाने मौसम के साथ पहुंचे हुए थे। लाइट एंड साउंड पॉइंट पर किले के साथ सेल्फी ली जा रही थी। तभी अचानक एक लड़की उस पॉइंट से आत्महत्या करने के मकसद से कूद गई। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तत्काल पुलिस को सूचना दी।
ग्वालियर किले पर स्थित पुलिस चौकी से कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े लोगों की मदद से रस्सी के जरिए किला तलहटी में अकेले ही उतर गए। वहां जाकर जब देखा कि लड़की की सांस चल रही है तो तत्काल सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया। ऐसे में लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के जरिए लड़की को किला तलहटी से ऊपर खींचकर सुरक्षित बचाया गया। कांस्टेबल ऋषि सिंह तोमर यदि समय पर किला तलहटी में नहीं उतरते तो लड़की नीचे गहरी खाई में गिर जाती और इसके चलते उसकी जान भी जा सकती थी। लड़की के शरीर पर चोटे आई है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया? वह ग्वालियर में कहां रहती है। यह सब पूछताछ लड़की के नॉर्मल होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।