राजस्थान के कोटा जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रातभर धूम देखने को मिली। शहर के कई मंदिरों में इस दौरान मनमोहन झाकियां सजाई गई। तो वहीं झाकियों के दर्शन करने के लिए भी शहर वासी लंबी-लंबी कारों में खड़े हुए नजर आए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राजनेता भी भक्ति भाव में डूबे रहे और मंदिरों में जाकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए।
रात 12 बजते ही शहर के मंदिरों में महाआरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लेकर जमकर जय कार्य लगाए। इसके पहले शहर के मथुराधीश मंदिर, तिलेश्वर महादेव मंदिर, तलवंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, स्टेशन क्षेत्र श्री राम मंदिर सहित कई मंदिरों में कीर्तन का भी आयोजन किया गया। नंद के जन्म पर सब तरफ बधाइयां दी गई और पूरा शहर में आतिशबाजी भी हुई। साथ ही बोरखेड़ा सहित कई जगह पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने जमकर भाग लिया और मटकिया फोड़ी।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दिखा धार्मिक सौहार्द
एक तरफ श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शहर भर में आतिशबाजी और जयकारे सुनाई दी। तो दूसरी तरफ धार्मिक सौहार्द भी देखने को मिला। जहां पर कई मुस्लिम बच्चे श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा पहन कर जन्माष्टमी पर घूम करते हुए नजर आए। मकबरा ब्रजराजपुरा में भी 6 माह की मासूम बच्ची अमीरा ने भी श्री कृष्ण की वेशभूषा पहनकर जन्मोत्सव कार्यक्रम में और समा बांध दिया। इस बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर सामने आया है। जिसको देख बच्चों से लेकर बड़ों ने अपना आशीर्वाद दिया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई थी।
पढे़ं: सड़क पर दौड़ती रोडवेज बस के ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, यात्रियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मंत्री भी पहुंचे भगवान के दर पर
योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के तलवंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। मंत्री दिलावर ने प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना करते हुए सभी कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर मंत्री ने मंदिर परिसर में सजाई गई भगवान श्री कृष्ण के जीवन प्रसंगों से जुड़ी विभिन्न झांकियों के दर्शन भी किए। वहीं दूसरी तरफ उर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी कृष्ण जन्माष्टमी पर कई मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे और मनमोहक झांकियां को भी देखा। नागर ने भी कोटा सहित पूरे देश को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।