बाड़मेर के शास्त्री नगर में स्थित पानी की टंकी पर एक युवक अपनी मांगों को लेकर शनिवार को फिर से चढ़ गया। जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। युवक ज्वलनशील पदार्थ और तिरंगा झंडा लेकर टंकी पर चढ़ा था। भाजपा नेता के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
दरअसल शहर निवासी कल्याण सिंह शनिवार शाम 4:00 बजे शास्त्री नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह अतिक्रमण और गली में गंदे पानी की निकासी जैसी समस्याओं को लेकर विरोध कर रहा था। युवक ने इंकलाब जिंदाबाद , प्रशासन होश में आओ और भारत माता की जय के नारे लगाए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ा रहा। रात 8:00 बजे के आसपास भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा खुद मौके पर पहुंचे और युवक को उसकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाते हुए नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई और आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पढ़ें: अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, जानें हाल
भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने बताया कि यह युवक 5 दिन पहले भी अपनी मांगों को लेकर टंकी पर चढ़ा था। उस समय फोन पर बात करके उसकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था और काम शुरू हो गया था लेकिन शनिवार को वह दोबारा टंकी पर चढ़ गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उसे समझने के प्रयास किये लेकिन वह नीचे नही उतरा रहा था। इसलिए मौके पर पहुंचकर उसे समझाया गया। उन्होंने बताया कि युवक की जो भी मांगें हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
बता दे कि 11 अगस्त को भी युवक अतिक्रमण और गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर इसी टंकी पर जड़ा था तब भी स्वरूप सिंह खारा ने फोन पर बात की थी। उनके आश्वासन पर टँकी से नीचे उतरा था लेकिन शनिवार को वह फिर से उसी टँकी ओर चढ़ गया।