जिले की जिला स्पेशल टीम (DST) ने कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 लाख रुपए कीमत के 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किया है। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और स्मैक के परिवहन में इस्तेमाल की जा रही फोर्ड फीगो कार तथा दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
एक साल में अब तक 89 मामलों में बड़ी कार्रवाई
पिछले एक साल में पुलिस ने जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए 89 प्रकरणों में 218 किलो गांजा और 514 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। इन मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग ₹4.25 करोड़ आंकी गई है।
ईदगाह रोड के पास की गई कार्रवाई
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई ASP रतनलाल भार्गव के निर्देशन और DSP मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में शुक्रवार शाम को की गई। DST को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड के पास स्मैक की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश दी।
आरोपी कर रहे थे स्मैक की सप्लाई
छापेमारी के दौरान फोर्ड फीगो कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में सवार दोनों व्यक्ति संभावित रूप से स्मैक की सप्लाई के लिए जा रहे थे। तलाशी में उनके कब्जे से 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से चितरंजन (43) पुत्र छोगालाल गुर्जर, निवासी आदर्श नगर (मालपुरा थाना क्षेत्र) और मुकेश सैनी (33) पुत्र गोगाराम सैनी, निवासी मालियों की ढाणी (डिग्गी थाना क्षेत्र) को हिरासत में लिया। बाद में कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:
शराब तस्करी के मामले में दो वांछित गिरफ्तार, दोनों पर था पांच-पांच हजार का इनाम
जिले में पिछले एक साल में हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत 89 प्रकरणों में 218 किलो गांजा, 4.5 किलो अफीम और 514 किलो डोडा चूरा जब्त किया गया। सबसे अधिक कार्रवाई मेहंदवास थाना क्षेत्र में हुई, जहां 14 मामलों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कोतवाली टोंक में 9 मामलों में 12, दूनी थाना में 6 मामलों में 15, पुरानी टोंक में 6 प्रकरणों में 8 और सदर टोंक में 6 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।