टोंक सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर और जिले के मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश आसमान उर्फ कालू माली सहित तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है।
दरअसल, बीते 8 सितंबर को सदर थाना इलाके के चंदलाई गांव में सड़क पर स्टंट कर रहे युवक द्वारा फायरिंग करने और मोटरसाइकिल को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। गांव में चाय की दुकान लगाने वाले युवक लेखराज ने अपने परिजनों के साथ सदर थाने पहुंचकर फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ कुख्यात बदमाश चिड़ी की बाड़ी निवासी आसमान उर्फ कालू माली, बनेठा निवासी आरोपी आशाराम गुर्जर और उनियारा के देवरी निवासी धर्मराज देवरी को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है। साथ ही, अनेक आपराधिक वारदात में प्रयुक्त ‘ब्लैक थार’ जीप जब्त की गई और दो अवैध पिस्टल भी बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़ें:
गोदारा बोले, डोटासरा ने महिलाओं और स्पीकर चेयर का किया अपमान, कांग्रेस पर मुद्दाविहीन होने का आरोप
सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ ने बताया कि टोंक जिले के टॉप-10 वांटेड की सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटर एवं कुख्यात अपराधी आसमान उर्फ कालू माली के विरुद्ध पूर्व से कुल 8 प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। साथ ही, उक्त अभियुक्त करीब आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा है। वहीं, बनेठा थाने का हिस्ट्रीशीटर आशाराम गुर्जर तथा उनियारा थाना क्षेत्र का निवासी धर्मा देवरी भी शातिर बदमाश हैं और कई प्रकरणों में वांछित चल रहे थे।
ये भी पढ़ें:
प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें