उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महाराणा भूपाल स्टेडियम में कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर समारोह की अंतिम रिहर्सल कराई गई। रिहर्सल के दौरान एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
निकाली गया मार्च पास्ट
रिहर्सल में पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स तथा शहर के विभिन्न स्कूलों के बैंड दलों ने कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्च पास्ट किया। बैंड की मधुर धुनों के साथ अनुशासन और तालमेल ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी डिस्प्ले प्रस्तुत की और राजस्थानी लोक संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति दी।
एडीएम ने दिए कई अहम निर्देश
एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा ने सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य समारोह में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा, बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
'गिद्दों का ठिकाना' कही जाने वाली वो जगह हर तरफ सिर्फ नजर आते हैं गिद्द, जानें क्यों?
4 उड़ानें रद्द
इधर, दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों और नोटम (NOTAM) के कारण दिल्ली से उदयपुर आने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गईं। शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उदयपुर के लिए निर्धारित एयर इंडिया की दो और इंडिगो की दो उड़ानें निरस्त रहीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।