बाड़मेर जिले में एक सूखे कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर और सांप के बीच अनोखा संघर्ष देखने को मिला। यह घटना कुछ दिनों पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में सांप और मोर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मोर और सांप दोनों ही कुएं में फंस फंसे हुए थे और उनकी जान को भी खतरा था। लेकिन कोबरा मैन मुकेश माली ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन करके दोनो जाने बचाई ली।
दरअसल, जिले के गेहूं गांव के एक सूखे कुएं के अंदर मोर और सांप गए थे। गहराई ज़्यादा होने के चलते दोनों अंदर फंसे हुए थे। ग्रामीणों की नज़र जब इन पर पड़ी तो देखा कि यह बाहर निकलने के लिए तड़प रहे थे। इस बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कोबरा मैन मुकेश माली को दी। इस दौरान कुएं में मोर और सांप के बीच अनोखा संघर्ष देखा गया। ग्रामीणों की मदद से मुकेश माली ने 100 फ़ीट गहरे सूखे कुएं में उतरने का जोखिम उठाया और एक-एक करके सांप और मोर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने मुकेश माली की बहादुरी की सराहना की है। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सांप और मोर को बचाया, जो अपने आप में एक अद्भुत कार्य है।
यह भी पढ़ें: युवती का अपहरण कर जबरन निकाह करवाया, पिता ने दर्ज कराई FIR
कोबरामैन मुकेश माली ने बताया कि करीब 8-9 दिन पहले गेहूं गाँव में एक सूखे कुएं में फंसे सांप होने की सूचना मिली थी। मोर शायद पानी पीने के लिए कुएं में उतरा होगा और सांप वहां पहले से ही मौजूद था। कुएं की गहराई ज़्यादा होने की वजह से यह बाहर नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में इन दोनों की जान खतरे में थी। मुकेश ने बताया कि पहले सांप और फिर मोर को कुएं से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गांव में रहने वाली 'क्रिकेट की परी' को मदद की दरकार, कविता की तेज गेंदबाजी ने किया हैरान, लेकिन...
मुकेश ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कुएं के अंदर रेस्क्यू के लिए पहुंचा तो इस दौरान मोर और सांप के बीच अनोखा संघर्ष देखने को मिला। यह अपने आप में एक दुर्लभ घटना है, जिसे कैमरे में कैद किया। गौरतलब है कि मोर, राष्ट्रीय पक्षी होने के साथ-साथ अपनी सुंदरता और शानदार पंखों के लिए जाना जाता है, जबकि सांप अपनी शिकार की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है।